STORYMIRROR

Sunil Maheshwari

Inspirational

3  

Sunil Maheshwari

Inspirational

सफलता का फल

सफलता का फल

1 min
1.4K

यारो कदम छोटे भी हो तो,

कोई फर्क नहीं पड़ता,

बढते रहें तो मंजिल

नजदीक आ जाती है।


अपने हालातों को न मानो,

नसीब अपना,

हौसले बुलंद हो तो

किस्मत बदल ही जाती है।


कौन कहता है कि बुने हुए

ख्वाब सच्चे नहीं होते,

मंजिल पाने वालों के

इरादे कभी कच्चे नहीं होते।


यारो जिदंगी में धक्के

खाकर ये एहसास हुआ,

सफलता के फल कभी

कच्चे नहीं होते।


यारो रास्ते तो हर

तरफ ही होते हैं,

बस तय आपको

करना है कि

इंतजार करते रहना है,

या पार करते चले जाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational