Ratna Pandey

Inspirational

5.0  

Ratna Pandey

Inspirational

श्रम पुत्र

श्रम पुत्र

1 min
294


जी हाँ मैं श्रम पुत्र हूँ

आसानी से मेरा जन्म नहीं होता

हड्डियाँ गलानी पड़ती हैं

मन को समझाना पड़ता है

बड़ी मेहनत मशक्कत के

पश्चात ही मेरा जन्म होता है


मुझे जन्म देना हर किसी के

बस की बात नहीं

जिसने भी मुझे जन्म दिया

उसका जीवन संवर गया

मौन रहता हूँ

तन से बहता हूँ जहाँ भी गिरता हूँ

बीज की तरह पनपता हूँ और

वृक्ष की तरह फल देता हूँ


मैं हर तन में वास करता हूँ

कोई मुझे जन्म देकर बहाता है

कोई अंदर ही सुखाता है

यदि हर इंसान मुझे अपने

तन से बहायेगा

सच पूछो दुनिया का नक्शा

ही बदल जायेगा


जी हाँ मैं श्रम पुत्र हूँ स्वेद मेरा नाम है

बहते रहना मेरे जीवन का मूल मंत्र है

जितना ज़्यादा बहाया जाऊँगा

उतनी ही ख़ुशियाँ ऊपजाऊंगा

जी हाँ मैं गरीबी से अमीरी के फासले को

कम कर सकता हूँ   

भूखे को रोटी खिला सकता हूँ

लेकिन उन्हें मुझे अपनाना होगा

और अपने तन से बहाना होगा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational