STORYMIRROR

Harpreet Kaur

Others

4  

Harpreet Kaur

Others

रब की इनायतें

रब की इनायतें

1 min
307

हर मुश्किल को आसान कर देता है

दो हाथों फैलाते झोली भर देता है।


बदले में चाहता कुछ भी नहीं मुझसे

सजदे सर झुकता अता कर देता है।


गुनाहों की फेहरिस्त लंबी यूं तो मेरी

हर दफा पर मुझे माफ़ कर देता है।


खुशियों में जग हँसता साथ मेरे

दर्दे ग़म में साथ वो पार कर देता है।


लफ़्ज़ों को सुन वाह सारे करते हैं

वो शगल को मेरे हुनर कर देता है।


मानों तो खुदा की इनायत बरसती

नामुमकिन को मुमकिन कर देता है।


ज़र्रे ज़र्रे में बसता वो महक की तरह

"प्रीत"की हर दुआ कुबूल कर देता है।



Rate this content
Log in