STORYMIRROR

Amita Mishra

Inspirational

4  

Amita Mishra

Inspirational

सुपर पावर

सुपर पावर

1 min
357

हम सभी इंसानों में एक सुपर पावर है 

बस हमें उस शक्ति को ध्यान के द्वारा जागृत करना है


ध्यान एक ऐसी योग क्रिया है जो हमारे मन 

को उस परमात्मा से जोडती है जो सुपर पावर हब है


उस ऊर्जा से जो हमें ज्ञान शक्ति मिलती है

उससे हम एक शक्तिशाली इंसान बनते हैं


सुपर पावर मतलब तन से मजबूत बनना नही

सुपर पावर मतलब मन से आपका मजबूत होना


आजकल इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है

हर इंसान मानसिक रूप से परेशान है


उसे बस एक आत्मिक शांति की तलाश है 

जो कि सिर्फ ईश्वर में ध्यान लगाने से प्राप्त होगी


उस ईश्वर ने हमें हर तरह से शक्ति सुपर पावर 

से परिपूर्ण करके भेजा है बस हमे ध्यान करना है


विवेकानंद, गौतम बुद्ध ने ये किया और आज 

वे एक शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में हमारे समझ है


इसलिए हर वर्ग के व्यक्ति को योग ध्यान करके

अपने सुपर पावर को जागृत करना है ताकि


देश मे बढ़ रहे आत्महत्या, डिप्रेशन जैसी घटनाओं से

बचा जा सके अपने आंतरिक शक्ति को बढ़ा सकें


तो आप सब बन जाइए सुपर मैन, सुपर वीमेन

आपीने अंदर की सुपर पावर को जगाये ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational