STORYMIRROR

Vinod Kumar Mishra

Drama

3  

Vinod Kumar Mishra

Drama

मेरी मैया

मेरी मैया

1 min
1.2K

मेरे जीवन को रौशन करने के खातिर

कितने जतन करती है प्यारी मेरी मैया

महकाने को जीवन बगिया अपने ललन की

कितनी तपस्या करती है तू मेरी मैया।


तेरा नन्हा सा ललन अब बड़ा हो चला है

तेरे ही ममता की छांव में भोली मैया

विनती करूँ कर जोड़े पड़ूँ तेरे चरना

कुछ अपना भी रखना ख्याल मेरी मैया।


तेरे चरण पूजा करूँ या करूँ आरती

फिर भी जन्मों जनम ना उऋण मेरी मैया

इस काया पर है तुम्हारा उपकार इतना

जितना फैला हुआ ब्रह्मांड मेरी मैया।


थोड़ी सी मेरी सुन ले पुकार जगदम्बे

रौशन किया जीवन हमारा जैसे मैया

वैसे ही कर सकूँ पूरा दे आशीर्वचन

तेरे जीवन के हर अरमान मेरी मैया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama