STORYMIRROR

Vinod Kumar Mishra

Others

2  

Vinod Kumar Mishra

Others

नन्हा सा तू वृक्ष मनोहर

नन्हा सा तू वृक्ष मनोहर

1 min
472

नन्हा सा तू वृक्ष मनोहर

जीवजगत की आशा है

धराधाम के संरक्षण का

तू ही तो रखवाला है।


तुझसे ही वर्षा रानी का

अस्तित्व जगत में कायम है

ग्लोबल वार्मिंग नियंत्रण की

तू ही तो परिभाषा है।


भू-संरक्षण की महिमा

तुझ पर ही तो निर्भर है

वायु प्रदूषण बढ़े नहीं

इसका भी रखवाला है।


पेट पालने से लेकर

फर्नीचर उपलब्ध कराता है

जड़ी बूटियों से सुसज्जित

जीवन की तू आशा है।


कैसे भुला सकेगा जग

महिमा जिसकी अनुपम है

धरती पर तू देवतुल्य है

तुझसे भावी पीढ़ी है।


आशा है अभिलाषा है

'वीनू' जीवन तुझसे है

पर्यावरणीय संतुलन का

तू ही असली संरक्षक है।


Rate this content
Log in