STORYMIRROR

Naveen Singh

Comedy

3  

Naveen Singh

Comedy

मेरी gf को ED दफ्तर जाना है

मेरी gf को ED दफ्तर जाना है

1 min
333

खाने का बिल मुझे ही चुकाना है

गिफ़्ट भी हमेशा मुझे ही लाना है

इनको चार बार शहर भी घुमाना है

लगता है मेरी gf को ED दफ्तर जाना है


नहाने का साबुन तो छोड़ो

इनका सब्जी भी मुझे ही पहुंचाना है

इनका मकान भी मुझे ही बनवाना है

लगता है मेरी gf को ED दफ्तर जाना है


शॉपिंग में हमेशा इनको ब्रांडेड कपड़े ही उठाना है

लिपस्टिक भी इनको TOM FORD का ही दिलाना है

हैंड बैग भी GUCCI का ही लाना है

झुमके भी इनको पंडिताईन वाला ही दिलाना है

लगता है मेरी gf को ED दफ्तर जाना है


मैडम को फाइव स्टार होटल में खाना है

इनके लिए महंगे गिफ्ट भी ले जाना है

महीने में चार बार इनको सैर भी कराना है

कल से सहमी हुई है मैडम

जब मैंने पूछ लिया, क्या आपको ED दफ्तर जाना है


खुद के पास साईकल है

पर मैडम को चार चक्के में घूमना है

खुद खाऊँ में सुखी रोटी

पर इनको दाल मखनी ही खिलाना है

कल से सहमी हुई है मैडम

जब मैंने पूछ लिया, क्या आपको ED दफ्तर जाना है


कर दिए सारे गिफ्ट वापस

ये बोल के

मुझे ED दफ्तर नही जाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy