मेरी gf को ED दफ्तर जाना है
मेरी gf को ED दफ्तर जाना है


खाने का बिल मुझे ही चुकाना है
गिफ़्ट भी हमेशा मुझे ही लाना है
इनको चार बार शहर भी घुमाना है
लगता है मेरी gf को ED दफ्तर जाना है
नहाने का साबुन तो छोड़ो
इनका सब्जी भी मुझे ही पहुंचाना है
इनका मकान भी मुझे ही बनवाना है
लगता है मेरी gf को ED दफ्तर जाना है
शॉपिंग में हमेशा इनको ब्रांडेड कपड़े ही उठाना है
लिपस्टिक भी इनको TOM FORD का ही दिलाना है
हैंड बैग भी GUCCI का ही लाना है
झुमके भी इनको पंडिताईन वाला ही दिलाना है
लगता है मेरी gf को ED दफ्तर जाना है
मैडम को फाइव स्टार होटल में खाना है
इनके लिए महंगे गिफ्ट भी ले जाना है
महीने में चार बार इनको सैर भी कराना है
कल से सहमी हुई है मैडम
जब मैंने पूछ लिया, क्या आपको ED दफ्तर जाना है
खुद के पास साईकल है
पर मैडम को चार चक्के में घूमना है
खुद खाऊँ में सुखी रोटी
पर इनको दाल मखनी ही खिलाना है
कल से सहमी हुई है मैडम
जब मैंने पूछ लिया, क्या आपको ED दफ्तर जाना है
कर दिए सारे गिफ्ट वापस
ये बोल के
मुझे ED दफ्तर नही जाना है।