औरत और मर्द
औरत और मर्द
भगवान ने औरत को बनाया बिल्कुल परफेक्ट है
ऊपर से लेकर नीचे तक उसमें ना कोई डिफेक्ट है
पर वो कहावत है ना कि घर की मुर्गी दाल बराबर लगती है
इसीलिए काली कलूटी पडोसन गोरी चिट्टी बीवी से सुन्दर लगती है ।
मर्दों का दिल जितना बड़ा बनाया है उतना ही औरतों का छोटा
मर्द के दिल में न जाने कितनी रहती हैं पर औरतों को है टोटा
औरतों के दिमाग में दुनिया भर की बातें कैद रहती हैं
मर्द के दिमाग में केवल और केवल औरत ही रहती है।
