गधे भर के हो गए हो
गधे भर के हो गए हो
कभी कोई मुझे बोलता है
अभी तुम छोटे हो
तो कभी कोई मुझे
कहता है गधे भर के हो गए हो
यह सुनकर मुझे बहुत आश्चर्य होता था कि
एक पल कोई मुझे छोटा कह रहा है
तो वही दूसरे पल मुझे गधे भर का कहकर
दुविधा में डाल रहा है
इस बार जब मैं गांव गया तो
एक छोटा सा गधा
देखने के बाद
मेरे मन के
सारे संशय दूर हो गए ।
