भारत देश महान
भारत देश महान
रात कितनी भी अंधेरी हो बीत जाती है ।
सूर्य की उजली किरण में हर निराशा रीत जाती है ।
अंग्रेजों ने हमपर राज किया ,हर भारतवासी को नाराज़ किया
पर वह दुर्दिन भी बिलकुल बीत गया ,
आखिर भारत ही जीत गया
आज भी दिल में हम जब के बसता, वीर शहीदों का बलिदान है ।
इसलिए तो मेरा भारत देश महान ।
जहां सबका साथ सबका विकास नारा है ,
जहां न्याय के समक्ष अन्याय सर्वत्र हारा है
जिस देश की संपूर्ण विश्व में सबसे ऊंची उड़ान है ,
सच में मेरा भारत देश महान है ।
