STORYMIRROR

Dinesh Dubey

Comedy

4  

Dinesh Dubey

Comedy

शराब

शराब

1 min
339


प्रकृति की देन है शराब

क्यों कहते हैं इसे खराब ,

जब भी पियो हिसाब से 

यह तो दवा है जनाब ,


बड़े फायदे है इसके ,

पीकर तो देखो जमके,

डर को दूर भगाता हैं,

चूहे को शेर बनाता है,।


अच्छे अच्छे के सामने 

खड़े होने की हिम्मत दिलाता है ,

पीते ही इसको राजा बन जाते है ,

बाकी सब प्रजा नजर आते हैं ,


प्रकृति को देन है शराब

क्यों कहते हैं इसे खराब ,

जब भी पियो हिसाब से 

यह तो दवा है जनाब।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy