STORYMIRROR

हाय रे टेलीफोन

हाय रे टेलीफोन

1 min
569


फिल्म टिकट के वास्ते, लगाया टेलीफोन।

बजी घंटी ट्रिंग ट्रिंग तो पूछा है भाई कौन ?


पूछा है भाई कौन कि तीन सीट क्या खाली है ?

मैं हूँ ये मेरी बीबी है और साथ में मेरे साली है।


उसने कहा तीन सीट की क्या करते है बात ?

पूरी जगह ही खाली है, घर बार लाइए साथ।


घर बार लाइए साथ कि सुनके खड़े हो गए कान।

एक बात मैं जानना चाहूँ क्षमा करे श्रीमान।


क्षमा करे श्रीमान कि सुना होती इतनी भीड़।

निश्चिन्त हो श्रीमान तुम कैसे इतने धीर गंभीर ?


होती इतनी भीड़ है बेशक पर मेरे मेहमान।

आ जाएँ मैं प्रेत अकेला घर मेरा शमशान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy