STORYMIRROR

AJAY AMITABH SUMAN

Others

4  

AJAY AMITABH SUMAN

Others

जब भी अपनी दांत दिखाते

जब भी अपनी दांत दिखाते

1 min
330

जाने किसकी बात मान के,

बुद्धि किसकी सही जान के?

क्या घुटी चख आए टीचर,

चश्मा आंख लगाए टीचर।

जब मास्टर जी कक्षा आए,

चश्मा नाकों आँख चढ़ाए।

तब टिंकू ने कान खुजाया,

टीचर जी को नाक दिखाया।

पूछा सर जी क्या करते हैं?

कमरे में चश्मा धरते हैं?

कक्षा में है घोर अंधेरा, 

कड़ी धूप ना कोई सबेरा।

फिर कैसी ये आफत आई,

काला चश्मा आंख चढ़ाई?

ज्यों टिंकू ने प्रश्न उठाया,

मास्टर जी ने राज बताया।

बोले बच्चे तुम सब तेज,

आंखों से चमकाते मेज।

जब भी अपनी दांत दिखाते,

सूरज को औकात दिखाते।

तुमसे लाइट इतनी आती,

आंखों को है बहुत सताती। 

तिसपे क्या है तेज दिमाग,

जलता जैसे कोई चिराग।  

इसी आग से बचना पड़ता,

काला चश्मा रखना पड़ता।



Rate this content
Log in