STORYMIRROR

dheeraj kumar agrawal

Comedy

3  

dheeraj kumar agrawal

Comedy

ख्वाहिश

ख्वाहिश

1 min
368


मेरी ग़ज़लों की ख्वाहिश है कोई इन्हें गुनगुनाए, 

कोई आंखों से चूमे तो कोई होंठों पर सजाए, 


मान लिया मैंने कि ये उतनी हसीं नहीं, 

मगर कोई तो होगा जो इनकी शोखियों पर इतराए. 


इन ग़ज़लों की तमन्ना है कोई मेहरबान मिले, 

अपने लबों को जुंबिश दे, ऐसा कद्रदान मिले, 


इनके लफ़्जों में घोल दे अपनी सांसों की गरमी, 

अपने आगोश में ले ले, अपने दिल में बसाए. 


ख्वाब है इनका कि ज़माने में ये मशहूर हों, 

ना बहुत पास हों और ना ही बहुत दूर हों, 


लम्हों को कैद कर सकें, सदियों में कूबत नहीं, 

बड़ा असर करती हैं इन कमज़ोर लम्हों की सदाएं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy