STORYMIRROR

dheeraj kumar agrawal

Inspirational

2  

dheeraj kumar agrawal

Inspirational

ज़िंदगी का फलसफ़ा

ज़िंदगी का फलसफ़ा

1 min
209


आसां नहीं होता खुद पे करना भरोसा, 

इस जहां में हर कदम है करना समझौता, 

ज़िंदगी नहीं मिलती फूलों की सेज बिछाकर, 

कदम-कदम पर मिलता है कांटों का न्यौता


जो नहीं हारते हिम्मत मुसीबतों में, 

वो ही बन पाते हैं जीवन के विजेता, 

मोती नहीं मिलते हैं सागर के किनारे, 

उन्हें पाने को लगाना ही पड़ता है गोता


ख़्वाब तो देखता है हर शख्स मगर, 

सोचा हुआ हर किसी को नहीं मिलता, 

ढूंढते रहते हैं हम अपने-आप में किसी को, 

हमसफर-सा वो लेकिन सभी को नहीं दिखता..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational