STORYMIRROR

Sonias Diary

Children Comedy

5.0  

Sonias Diary

Children Comedy

मेरी हाईटेक नानी

मेरी हाईटेक नानी

1 min
812


नानी मेरी हाईटेक नानी

विडीओ कॉलिंग करती है

मुझसे जैकेट पसंद करवाती है

नानी मेरी हाईटेक नानी

घंटों निहारा करती है….


ननिहाल दूर है मेरा

नानी दूर है मुझसे मेरी

कल ऊन ले के आयी वो

वटसएप में मुझे

दिखायी दो....


चुन ले मेरी लाडो सयानी

चुन ले मेरी दोहती प्यारी...


रंग बिरंगे धागों में सोनिया

पकड़ सिलाइयाँ अपने

हाथों में,


ऐसे जैसे जाने कैसे

हाथों को चलाती रहती है

नानी मेरी मेरे समक्ष

सिलाइयाँ बुनती रहती है….


ये तो हुई नानी की बात

मेरी हाईटेक नानी

यूट्यूब में भजन गुनगुनाती है

मुझे भी सुनाना चाहती है …


मेरी ये प्यारी नानी

उसी फ़ोन से दो दो

आवाज़ें लाना चाहती है

इन्स्टाग्राम में फोटोज् को

कॉमेंट लाइक करती है,


३-४ दिन में फ़ेस्बुक की

प्रोफ़ाइल बदल वो देती है

रोज़ माँ को सुबह की

सलामती की दुआ का

मैसेज आ जाता है।


रोज़ व्हाटसअप का स्टैटस,

उनका बदल जाता है

चीज़ टोमेटो मेरी माँ को

आज तक ना बनाना आया है,


नानी के हाथ का स्वाद

मुझे ना मिल पाया है,

गरमी की छुट्टी कब होगी माँ

रोज़ मैं पूछा करतीं हूँ


४-५ दिन नही,

पूरे २० दिन मैं,

नानी हाउस लगाया करतीं हूँ …


नानी मैं जल्दी जल्दी,

आपके पास आऊँगी,

छुट्टियों में आ

माँ की सारी बातें बताऊँगी…


और फिर हँस हँस माँ को

आपसे ढेरों डाँट पड़ाऊँगी।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children