गीला कूड़ा सूखा कूड़ा
गीला कूड़ा सूखा कूड़ा
1 min
357
आओ बच्चों प्यारे बच्चों
तुमको मैं बतलाती हूँ
गीले और सूखे कूड़े का
ज्ञान कराती हूँ।
जो सड़ता है
आती है जिसमें से बदबू
होता है वो गीला कूड़ा
सड़े,गले,बचे फल,सब्जियां
फूल और पेड़-पौधों की पत्तियां
आते है सब इसमें
जो नही सड़ते
रहते है वर्षोतक सुरक्षित
होते है सब सूखे कूड़े
पॉलीथिन,प्लास्टिक,काँच,
रबर,बोतलें आदि
प्यारे बच्चों,न्यारे बच्चों
ये बात और जान लो
गीला कूड़ा डाला जाता
हरे कूड़ेदान में
और सूखे कूड़े को डालते
नीले कूड़ेदान में।
