STORYMIRROR

Seema Rani Nimesh

Children Stories Inspirational

4  

Seema Rani Nimesh

Children Stories Inspirational

गीला कूड़ा सूखा कूड़ा

गीला कूड़ा सूखा कूड़ा

1 min
357

आओ बच्चों प्यारे बच्चों

तुमको मैं बतलाती हूँ

गीले और सूखे कूड़े का

ज्ञान कराती हूँ।

जो सड़ता है

आती है जिसमें से बदबू

होता है वो गीला कूड़ा

सड़े,गले,बचे फल,सब्जियां

फूल और पेड़-पौधों की पत्तियां

आते है सब इसमें

जो नही सड़ते

रहते है वर्षोतक सुरक्षित

होते है सब सूखे कूड़े

पॉलीथिन,प्लास्टिक,काँच,

रबर,बोतलें आदि

प्यारे बच्चों,न्यारे बच्चों

ये बात और जान लो

गीला कूड़ा डाला जाता

हरे कूड़ेदान में

और सूखे कूड़े को डालते

नीले कूड़ेदान में।



Rate this content
Log in