STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Children Stories Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Children Stories Inspirational

विद्यार्थी जीवन

विद्यार्थी जीवन

1 min
401

जिज्ञासु प्रवृत्ति से भरपूर

जीवन जिनका होता है

विद्यार्थी जीवन में कुछ ऐसा

बचपन उनका होता है


पेड़ों की डाल को जैसे

धीरे धीरे लचकना आ जाता है

विद्यार्थी को जिंदगी की

कड़ी राहों से गुजरना आ जाता है


जो दूर कहीं चांद की तरह

रातों को भी दिख जाते

वो सुबह होते ही

सूरज की तरह चमकते हैं


कभी प्यार से कभी डांट से

सीखते और सिखाते हैं

धीरे-धीरे ही सही

जीवन का अध्याय सीख जाते हैं


विद्या के गंगा में गोते लगाकर

ज्ञान रूपी मोती मिलता है

करता परिश्रम

हर कठिन राह पर चलता है


तन मन से करते

जब बुद्धि का आह्वान

गुरुजनों का सम्मान कर

धैर्य ज्ञान वो प्राप्त करते हैं


विद्या के अस्त्र शस्त्र अर्जित कर

हर मुश्किल पार करते

सही मायने में वो

एक आदर्श विद्यार्थी कहलाते हैं।


Rate this content
Log in