STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Fantasy Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Fantasy Inspirational

नए साल की शुभकामनाएँ

नए साल की शुभकामनाएँ

1 min
303

किसान के फटे हुए हाथ ,धूल से सने हुए पैर

किसान की मेहनत को नए साल की शुभकामनाएँ


खेतों की तरावट में काम करते हुए मजदूर

उन मजदूरों को देते नए साल की शुभकामनाएँ


कुहरे में लिपटे ,सड़कों पर सोते हुए परिवार

उनकी सहनशीलता को नए साल की शुभकामनाएँ


चूल्हे पर काम करती हुई स्त्रियाँ, धुएँ से जूझती

उन स्त्रियों के काम को नए साल की शुभकामनाएँ


वह धूल भरी गलियां, जहाँ खेलते नटखट बच्चें

नटखट शरारतों को भी नए साल की शुभकामनाएँ


चूल्हे पर पकती रोटी और बच्चों का वो शोर

उस बचपन को देते नए साल की शुभकामनाएँ


पेड़ के नीचे बैठा प्रेमी, प्रेमिका का गीत

प्रेम के इस जोड़े को नए साल की शुभकामनाएँ


सुबह की भोर साईकिल पर अखबार बांटता

अखबार वाले को देते नए साल की शुभकामनाएँ


खुली खिड़की से झांकता सूरज उसकी चमक

आने वाले नए सूरज को नए साल की शुभकामनाएँ


सुबह से शाम तक के सफर में साथ देते लोग

सभी को देते हैं हम नए साल की शुभकामनाएँ।। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract