STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

सच्चाई

सच्चाई

1 min
213

सच्चाई से ही मिलता है सबको आनंद हर बार

झूठ से बचकर रहना चलो सच्चाई के अनुसार

हृदय को साफ़ कर सच्चाई की राह पर चलना

खराब होगी खुशियाँ तो आएगा दुख बार- बार


खुद को बचा सच से भविष्य अपना सवार लो

सच संग बढ़ो आगे झूठ न किसी से उधार लो

झूठ बोलकर न तो तुम, खुद को समझ पाओगे

सच से विश्वास और सच्चाई की राह खोज लो


सच्चाई की मिसाल से हर सफ़र आसान होगा

खुद को सजग रखो, तुम्हें सत्य का भान होगा

खुद से झूठ मत बोलकर किस राह पर जाओगे

सच्चाई से ही जीवन है, यही अब अरमान होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract