सच्चाई
सच्चाई


सच्चाई से ही मिलता है सबको आनंद हर बार
झूठ से बचकर रहना चलो सच्चाई के अनुसार
हृदय को साफ़ कर सच्चाई की राह पर चलना
खराब होगी खुशियाँ तो आएगा दुख बार- बार
खुद को बचा सच से भविष्य अपना सवार लो
सच संग बढ़ो आगे झूठ न किसी से उधार लो
झूठ बोलकर न तो तुम, खुद को समझ पाओगे
सच से विश्वास और सच्चाई की राह खोज लो
सच्चाई की मिसाल से हर सफ़र आसान होगा
खुद को सजग रखो, तुम्हें सत्य का भान होगा
खुद से झूठ मत बोलकर किस राह पर जाओगे
सच्चाई से ही जीवन है, यही अब अरमान होगा।