मेरा सहारा
मेरा सहारा


मेरे सिवा तुम्हारा नहीं कोई दूसरा है
मैं तेरी दुनिया और तू मेरा सहारा है
मेरे बिना अधूरा- सा है सफर तुम्हारा
सपनों की चाँदनी सा प्यार हमारा है
सब कुछ बेहतर है यदि साथ हम रहें
जीवन का हसीन पल हमने संवारा है
प्यार बिना जीवन में हैं रंगों की कमी
मेरे दिल में अब हर किस्सा तुम्हारा है
चाहत का ये सफर मुझ संग बिताना
मेरे सिवा तुम्हारा नहीं कोई दूसरा है
मैं तेरी दुनिया और तू मेरा सहारा है।