STORYMIRROR

Ramashankar Roy 'शंकर केहरी'

Abstract

4  

Ramashankar Roy 'शंकर केहरी'

Abstract

किताब का सुसाइड नोट

किताब का सुसाइड नोट

1 min
222


निर्जन उदास विशाल

किताबालय में 

एक घटना घटी थी

किताबों के बीच 

एक किताब मरी पड़ी थी

वह विशुद्ध आत्महत्या थी

सबुतन सुसाइड नोट छोड़ी थी !!


मैं किताब हूँ

मैं ज्ञान वाहिनी हूँ

मैं मनीषी चिंतन चेतना हूँ

मैं बदलाव का दस्तावेज हूँ

मैं विकास साधना की यात्रा हूँ।।


मैं किताब हूँ

मुझमें हर रस हर विधा भंडार है

मुझमें सम्माहित किस्से हजार हैं

चाहे कंचन काया का सौंदर्यबोध हो

चाहे कर्मयोग का जटिल ज्ञानबोध हो

मुझमें मिलेगा , मुझसे मिलेगा ।।


मैं किताब हूँ

फिर भी आज

अब अलग थलग पड़ी हूँ

कब से एक कोने में खड़ी हूँ

नजरें तरस जाती पाठक देखने को

मजबूर हूँ अपनी उपेक्षा झेलने को।।


मैं किताब हूँ

अवसाद है विषाद है

तनाव है प्रमाद है

अब अस्तित्व का सवाल है

किसने सोंचा ?

क्यों मेरा यह हाल है ?


मैं किताब हूँ

कितने सपने साकार कराए

कितने नए रहस्य बताए

असंभव को संभव बनाना सिखाया

आवागमन का रहस्य समझाया

ज्ञान को विज्ञान बनाया

लघुता से प्रभुता मिली

प्रभुता से बने प्रभुदूत

गवार को समझदार बनाया

चाँद तारों की सैर कराई 

मुठी में दुनिया भर आई ।।


मैं किताब हूँ

फिर भी मुझसे

बेरुखी बेवफाई 

अब मैं दुनिया छोड़ चली

इसका सारा दोष 

इंटरनेट और मोबाइल को दे चली

जिसको मेरी सुसाइड नोट मिले 

बचे खुचे किताब के जा गले मिले ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract