STORYMIRROR

Ramashankar Roy 'शंकर केहरी'

Abstract

4  

Ramashankar Roy 'शंकर केहरी'

Abstract

अनोखी रंग डगर

अनोखी रंग डगर

1 min
212

होली तबतक होली ना होती

जबतक सबकी पसंद पूरी ना होती

सबको रहता अधीर इंतजार

हो चाहे बच्चा बूढ़ा या जवान

खुला मौन निमंत्रण देती

नैसर्गिक सौन्दर्य की बसंती मादकता

कठिन होता विभेद करना 

उच्छृंखलता और ठिठोली में

कितने बंधन टूटते हमजोली में

निबंध हो जाती 

बरसाना और अवध भी होली में

भोले भी खेलते होली काशी में

भस्म रंग लपेटे गले में गरल पिचकारी

रंगों में रंग यों घुल मिल जाते

किसी की राधा किसी की गोपी किसी की हो ली

नंद यशोदा भी हो जाते भ्रमित

सब रंग मिल विलग अंतरंग हुए

ना राधा गोरी रही ना कृष्ण काला रहा 

चुटकी भर प्रेम रंग डार देख

सब रंग के छीटे उड़े इधर उधर

बच बचा के जाऊं किस डगर

बने शायद इस होली में

कोई अनोखी रंग डगर।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract