मेरा प्यारा बेटा हमेशा खुश रहे
मेरा प्यारा बेटा हमेशा खुश रहे
मेरा प्यारा बेटा हमेशा खुश रहे।
हम सब की हमेशा दुआ यही है।
हम सबकी आँखों का वह तारा।
हमारा चांद भी सूरज भी वही है।
मेरा प्यारा बेटा हमेशा खुश रहे।
हम सब की हमेशा दुआ यही है।
अपनी सीधी सरल बातों से।
किसी को दुख नहीं देता है।
वह हमेशा करता वही काम है।
जो भी उसको लगता सही है।
मेरा प्यारा बेटा हमेशा खुश रहे।
हम सब की हमेशा दुआ यही है।
सबको अपने अच्छे कामों से।
खुशी और रोशनी वह देता है।
निभाएगा वह हर वादा हमको।
उससे उम्मीद और आशा वही है।
मेरा प्यारा बेटा हमेशा खुश रहे।
हम सब की हमेशा दुआ यही है।
आशीर्वाद उसको मेरी तरफ़ से।
दुआ मेरे दिल ने भी दी यही है।
हमेशा आगे बढ़े और आगे रहे।
उसके चाचा ने इच्छा यह कही है।
मेरा प्यारा बेटा हमेशा खुश रहे।
हम सब की हमेशा दुआ यही है।
उजाला उसकी जीवन में ऐसे रहे।
जैसे आसमान में करता है रवि।
वैसे तो नाम उसका "चित्रक" है।
सब लोग उसको कहते हैं "पवि"।
मेरा प्यारा बेटा हमेशा खुश रहे।
हम सब की हमेशा दुआ यही है।
हम सबकी आँखों का वह तारा।
हमारा चांद भी सूरज भी वही है।
मेरा प्यारा बेटा हमेशा खुश रहे।
हम सब की हमेशा दुआ यही है।
