मेरा बस्ता मुझसे भारी
मेरा बस्ता मुझसे भारी
बस्ता मेरा मुझसे भारी
हाय कैसी है यह लाचारी
बोझ तले दबता जाता
सभी विषयों को पढ़ने की बीमारी
ये भारी बस्ता कैसे कम हो
कोई उपाय इसका बताओ
मम्मी पापा नहीं समझते तो
टीचर जी को ही समझाओ
इन नन्हे -नन्हे कंधों पर
भारी बोझ न डालो
कर दो बस्ते हल्के हमारे
हमें अभी खेलने कूदने दो
हम सीधे-साधे बच्चे
नहीं जानते हैं मक्कारी
हम छोटे-छोटे बच्चे हैं
मत डालो कंधों पर ये बस्ता भारी
छोटे छोटे कदम हमारे
डगमग डगमग ये चलते हैं
बस्ता है भारी पत्थर सा
अपनी भावना कहाँ बदलते हैं
हम बच्चों की सुनो पुकार
भारी बस्ते से हम गए हैं हार
अब न होगा हमसे
हम न सहेंगे बस्तों का भार।
