STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Children Stories Action

4  

सोनी गुप्ता

Children Stories Action

मेरा बस्ता मुझसे भारी

मेरा बस्ता मुझसे भारी

1 min
341

बस्ता मेरा मुझसे भारी

हाय कैसी है यह लाचारी

बोझ तले दबता जाता

सभी विषयों को पढ़ने की बीमारी


ये भारी बस्ता कैसे कम हो

कोई उपाय इसका बताओ

मम्मी पापा नहीं समझते तो

टीचर जी को ही समझाओ


इन नन्हे -नन्हे कंधों पर

भारी बोझ न डालो

कर दो बस्ते हल्के हमारे

हमें अभी खेलने कूदने दो


हम सीधे-साधे बच्चे

नहीं जानते हैं मक्कारी

हम छोटे-छोटे बच्चे हैं

मत डालो कंधों पर ये बस्ता भारी


छोटे छोटे कदम हमारे

डगमग डगमग ये चलते हैं

बस्ता है भारी पत्थर सा 

अपनी भावना कहाँ बदलते हैं


हम बच्चों की सुनो पुकार

भारी बस्ते से हम गए हैं हार

अब न होगा हमसे

हम न सहेंगे बस्तों का भार


Rate this content
Log in