STORYMIRROR

Madhu Vashishta

Comedy Action

4  

Madhu Vashishta

Comedy Action

मेरी शादी कब होगी?

मेरी शादी कब होगी?

1 min
224

छोटों को प्यार बड़ों के पैर छूना

बीबी मेरी है नहीं पड़ोसन लगाती है चूना।

संस्कारों से मारा जाता हूं।

सच्चे देवर का धर्म निभाता हूं।

कहती है अपनी बहन से शादी करवा देगी मेरी।

कुंवारा हूं मैं शादी के चक्कर में फंसा जाता हूं।


नई पड़ोसन जब से आई है

घर का एक सदस्य सा ही बन आई है।

मेरी मां के मन भी तो वह भाई है।

अपने ही घर के लिए नहीं उसके घर के लिए भी मुझे लाना पड़ता नून खटाई है।


रोज चूना मुझे लगाती है।

करके मेरे विवाह की बात,

मुझे ही नहीं मेरी मां को भी फंसाती है।

दोस्तों तुम्हें क्या लगता है क्या वह सच में ही मेरा विवाह करवाएगी?

या यूं ही हमें बहकाती है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy