STORYMIRROR

Poonam Arora

Comedy

4  

Poonam Arora

Comedy

चलो दिलदार चलो

चलो दिलदार चलो

1 min
274

हमने कहा इनसे!!

जन्म दिन का तोहफा जो माँगेगे दोगे-- करो स्वीकार?

बड़े जोश में बोले ये जो माँगो दूँगा

पहले से हूँ तैयार

दी इन्होंने हमको एक दिलकश स्माइल

और गाने लगे गाना प्राण स्टाइल

कहो तो आसमां से चाँद तारे ले आऊँ

हंसी सौगात और दिलकश नजारे ले आऊँ

हमने कहा हमें न यह फिल्मी शिल्मी बातों से बहलाओ ना यार

अगर देना ही है तो इस बार हाॅलिडे ट्रिप का देना होगा उपहार

और वो भी कहीँ और नहीं बस चलना होगा चाँद के उस पार

देश विदेश तो सब जाते, हम कुछ करेंगे अलग हट के इस बार

चलो दिलदार चलो ,चाँद के पार चलो ना

अब तो चाँद भी अपनी पहुँच से दूर नहीं ना

सुनकर तब से ये बैठे हैं अपना सिर पकड़ 

बताइए ऐसा भी हमने क्या माँग लिया विलक्षण।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy