STORYMIRROR

Amrita Tanmay

Drama Tragedy Others

4.5  

Amrita Tanmay

Drama Tragedy Others

कोई फर्क नहीं पड़ता

कोई फर्क नहीं पड़ता

1 min
320


कोई फर्क नहीं पड़ता

कि हम कहाँ हैं

हो सकता है हम

आँकड़े इकट्ठा करने वाले

तथाकथित मापदंड पर

ठोक-पीट कर

निष्कर्ष जारी करने वाले

बुद्धिजीवियों के

सरसरी नज़रों से होकर

गुजर सकते हैं

हो सकता है कुछ क्षण के लिए

उनकी संवेदना तीक्ष्ण जो जाये

ये भी हो सकता है कि

उससे संबंधित कुछ नए विचार

कौंध उठे उनके दिमाग में

समाधान या उसके समतुल्य

ये भी हो सकता है कि

बहुतों का कलम उठ जाये

पक्ष -विपक्ष में लिखने को

अपनी कीमती राय

कर्ण की भांति दान देते हुए

पर जिसका चक्रव्यूह

उसमें फंसा अभिमन्यु वो ही

महारथियों से घिरा

अपना अस्तित्व बचाने को

पल प्रतिपल संघर्षरत

आखिरी साँस टूटते हुए उसे

दिख जाता है

विजय कलयुग का...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama