STORYMIRROR

Amrita Tanmay

Inspirational

4  

Amrita Tanmay

Inspirational

अनुभूति

अनुभूति

2 mins
376

विश्वास की लाल कालीन पर

निराशाओं के बिखेरे फूलों पर

आशाओं को आँखों में भरे हुए

चलते जाना नियति है या मज़बूरी

कि एक दिन मानवता की

खुबसूरत कल्पनाएँ सच हो जाएँगी

जिस प्यार दोस्ती की बातें

अमन चैन की बातें

शांति सुकून की बातें

हरियाली खुशहाली की बातें

समानता स्वतंत्रता की बातें

वाद -विवाद करने योग्य

मुद्दा नहीं रह जायेंगे

इन मुद्दों का हो जायेगा

उन्नमूलन इनके जड़ों से

फिर तो हमारी कल्पनाएँ

केवल एक ही रहेंगी

कि धरती की इस सुन्दरता को

और कैसे निखारा जाये

और हमारे पास केवल

एक ही भाव बचेंगे

अनुभूति केवल आनंद की

अनुभूति.... अनुभूति

और धरती सही मायने में

स्वर्ग हो जाएगी!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational