खुदगर्ज
खुदगर्ज
ए आईने बता बता मुझे बता
ये समाज इतना खुदगर्ज कैसे हुआ -2
कही नवजात शिशु को मरते हुए देखा
कहीं पे बूढ़े माता पिता को आश्रम जाते देखा
कही मां की ममता की हत्या होते हुए देखा
कही पे पिता का गर्व टूटे हुए देखा
कही पे बेटियों को अपमानित होते हुए देखा है
कही पे अपनों को अपनों के खिलाफ जाते हुए देखा है
कही पे दो गज जमीन को रिश्ते टूटते हुए देखा है
ए आईने बता बता मुझे बता
ये समाज इतना खुदगर्ज कैसे हुआ कैसे हुआ -2
रूप रंग और रंक बदलते हुए देखे है
रूप रंग और रंक बदलते हुए
देखे है
गिरगिट से ज्यादा लोग को बदलते हुए देखा है
गिरगिट से ज्यादा लोग को बदलते हुए देखा है
मैंने लोगों को खुद से खुदगर्ज होते हुए देखा है
पढ़ा था हमने जूलियट और सीजर के बारे में
मार्क एंटोमनियो और ब्रूटस के बारे में आज देख भी लिया है
की हर अपना कहने वाला अपना नहीं होता हर मार्क एंटनी कोई
ब्रुटस नहीं होता
ए आईने बता बता मुझे बता
ये समाज इतना खुदगर्ज हुआ कैसे हुआ -2
ए आईने बता बता मुझे बता
ये समाज इतना खुदगर्ज कैसे हुए
इंसान के रूप में गिरगिट और
गिरगिट के रूप में साँप क्यों साथ रखा है
ए आईने बता ये समाज का
इस खुदगर्जी से दम नहीं घुटता
यूँ कन्याओं के साथ दुष्कर्म होते हुए देख इस की रूह नहीं
कांपती
क्यों लोग एक्सीडेंट के टाइम पर लोग मदद से
जड़ा वीडियो क्यों बनाते है
ए आईने बता मुझे जो अपनी संस्कृत और
अपने सिद्धांत के लिए जाना जाता उस देश में
ये समाज खुदगर्ज क्यों हुआ
ए आईने बता मुझे बता
ये समाज इतना खुदगर्ज कैसे हुआ
