STORYMIRROR

Atiendriya Verma

Romance

4  

Atiendriya Verma

Romance

अधूरी मोहब्बत का किस्सा - भाग 1

अधूरी मोहब्बत का किस्सा - भाग 1

1 min
300


वो इंतज़ार में रहता था किसी और के,

मुझे बस उसका इंतज़ार रहता था।

वो ख़ुदा से माँगता था किसी और को,

और मैं सिर्फ़ उसको माँगता रहा।

वो अपने दुख, अपने आँसुओं,

अपने दिल, अपनी बातों, अपनी तन्हाई में,

किसी और को ढूँढा करती थी,

और मैं हर जगह सिर्फ़ उसको ढूँढता रहा।

उसकी पहली आरज़ू कोई और थी,

मेरी पहली आरज़ू बस वो थी।

उसका इश्क़ किसी और के नाम था,

मेरा प्यार सिर्फ़ उसके नाम था।

मैं हर बात उससे कहने को बेताब था,

वो हर बात किसी और से कहकर सुकून पाता था।

मैं उसके दिल की गहराइयों में बसना चाहता था,

वो किसी और की परछाईं बन चुका था।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance