STORYMIRROR

Atiendriya Verma

Romance Others

4  

Atiendriya Verma

Romance Others

तुम और तुम्हारा एहसास

तुम और तुम्हारा एहसास

1 min
236

एहसास तुम्हारा बारिश की बूंद जैसा है

खुशबू तुम्हारी बेमिसाल इतरा जैसी

जुल्फें तुम्हारी हवा के झोंके जैसी

बातें तुम्हारी नुक्कड़ की मीठी चाय जैसी

अल्फाज़ तुम्हारे दिल के गीत जैसे

ख्याल तुम्हारा रात में चांदनी के जैसे

साथ तुम्हारा बरसों के बाद जो कबूल हुई उस दुआ के जैसा

निगाहें तुम्हारी कमल की काली जैसी 

आवाज तुम्हारी मधुर बांसुरी जैसी

होंठ तुम्हारे मानो गुलाब की नाजुक पंखुड़ी हो

अहहत तुम्हारी किसी खामोश राग को धुन मिले जैसे 

ख़्वाबों में तू हकीकत के जैसे

सुभा में पहला ख्याल हो

रात का आखिरी अल्फ़ाज़ हो

मेरे हर खुले जख्म पर हल्दी का मरहम हो

मोहब्बत तुम्हारी 

किसी पन्ने पर जैसे गहरे अक्षर जैसे

यादों में याद तुम्हारी है

ख्यालों में ख्याल तुम्हारा है

आँखों में चेहरा तुम्हारा

अक्स मोहब्बत का हमें जो है वो अक़्स भी तेरे नाम का है

जो गुजर गया वक्त उस वक्त 

की याद का हर लम्हा हो तुम

आता दीदार से जिसके हमारी बेचैनियों को चैन है

उस चैन की मीठी सी

हकीकत हो तुम

ज्यादा और समझ नहीं आ रहा

कैसे बयां करूँ तुम्हें और तुम्हारे एहसास को

हाँ पर इतना मानता हूं की

तुम्हारे और तुम्हारे एहसास को बयां कर खातिर ऐसे अल्फाज कम ही होंगे 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance