STORYMIRROR

Aarti Sirsat

Romance

4  

Aarti Sirsat

Romance

"हैं मेरे नैनों में मेरे पिया"

"हैं मेरे नैनों में मेरे पिया"

2 mins
673

ओ ओ..आ आ..


है मेरे नैनों में बसे मेरे पिया....

मैंने पिया से है ये वादा किया....

है मेरे नैनों में बसें मेरे पिया....

मैंने पिया से है ये वादा किया....

मिलकर जीवन की एक नयी प्रीत बनायेंगे....

चल कर एक पथ पर सातों जनम साथ निभायेंगे....

है मेरे नैनों में बसें मेरे पिया....

मैंने पिया से है ये वादा किया....


हर जीवन में मुझे साथ तेरा मिलें....

वफ़ा के फूल आँगन में हर दिन खलें....

हर जीवन में मुझे साथ तेरा मिलें....

वफ़ा के फूल आँगन में हर दिन खलें....

ये आँखें मेरी उनके लिए...

खड़ी है राह पर यादें लिए...

ख्वाबों में भी बार बार ख्याल यही आए....

है मेरे नैनों में बसें मेरे पिया....

मैंने पिया से है ये वादा किया....

मिलकर जीवन की एक नयी प्रीत बनायेंगे....

चल कर एक पथ पर सातों जनम साथ निभायेंगे....

है मेरे नैनों में बसें मेरे पिया....

मैंने पिया से है ये वादा किया....


तकदीर में मेरी वो ना हो अगर....

रूह में तो समाये है मेरी मगर....

तकदीर में मेरी वो ना हो अगर....

रूह में तो समाये है मेरी मगर....

आँखें मेरी हो गयीं इक समंदर है....

गहरे राज बसें अब इसके अंदर है....

कैसे सुनाऊं हालत दिल की अब तो दूरी सही न जाये....

है मेरे नैनों में बसें मेरे पिया....

मैंने पिया से है ये वादा किया....

मिलकर जीवन की एक नयी प्रीत बनायेंगे....

चल कर एक पथ पर सातों जनम साथ निभायेंगे....

है मेरे नैनों में बसें मेरे पिया....

मैंने पिया से है ये वादा किया....

         

फिल्म:- सैनिक

धुन:- हैं मेरी साँसों में मेरे पिया

गीतकार:- समीर जी

संगीतकार:- नदीम श्रवण जी


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance