STORYMIRROR

Aarti Sirsat

Children Stories Inspirational

4  

Aarti Sirsat

Children Stories Inspirational

"यह मेरा हिन्दूस्तान है"(गीत)

"यह मेरा हिन्दूस्तान है"(गीत)

1 min
359

यह मेरा हिन्दुस्तान है....मेरी पहचान है....(२)

बस इतना ही मेरा अरमान है....

मिटना चाहूं तुम पर.... मां

जीना चाहूं तुम पर.... मां

भारत मां हम तेरी ही तो संतान है....

यह मेरा हिन्दुस्तान है.... मेरी पहचान है....(२)

मेरा अभिमान है....मेरा स्वाभिमान है....(२)

यह मेरा हिन्दुस्तान है.... मेरी पहचान है....


अलग अलग है बोली हमारी,

अलग अलग लिबास है....(२)

भाईचारे को बढ़ाती मुस्कान

हम सब के पास है....(२)

मेरे दिल में हिन्दुस्तान है.... मेरे मन में हिन्दुस्तान है....(२)

यह मेरा हिन्दुस्तान है.... मेरी पहचान है....(२)


मैं गली गली लेकर घूमूं तिरंगा तेरे नाम का....(२)

चूम लूं मैं मिट्टी तुम्हारी और कुछ नहीं है मेरे काम का....(२)

इसकी धरा पर सोना उगाता किसान है....

मेरी जान हिन्दुस्तान है.... मेरी पहचान है.... (२)

यह मेरा हिन्दुस्तान है.... मेरी पहचान है....(२)


कभी संग मेरे तुम भी गाकर देखो ना....(२)

गीत मेरे हिन्दुस्तान का तुम भी मेरे संग दोहराओं ना....(२)

देखो कैसे बढ़ जाएंगा तुम्हारा भी अभिमान है....

यह मेरा हिन्दुस्तान है.... मेरी पहचान है....

मेरी जान हिन्दुस्तान है....मेरी पहचान हिन्दुस्तान है....(२)

यह मेरा हिन्दुस्तान है.... मेरी पहचान हिन्दुस्तान है....(२)



Rate this content
Log in