STORYMIRROR

Aarti Sirsat

Action Classics Inspirational

4  

Aarti Sirsat

Action Classics Inspirational

तक़दीर

तक़दीर

1 min
340

लेकर अपने घर का सारा बोझ मुंख पर सूकून रखते हैं....

वो शहर में रहने वाले खुद का गाँव में मकान रखते हैं....


कोई कैसे पढ़ पाएंगा दर्द -ए- दिल   हमारा,

हम दिल में जख़्म और चेहरे पर मुस्कान रखते हैं....


जिनकी सारी इच्छाएँ पूरी कर चूंकि हैं तकदीर

वह फिर भी दिल में अब भी कई अरमान रखते हैं....


जो रख देते हैं दिल पर हमारे हाथ अपना,

फिर हम भी उनके हाथ में अपनी जान रखते हैं....

किस्मत वालों को भला कौन याद रखता हैं, मेहनत करने वालों

से पूछिए वोह पैरों में जमीन और मुठ्ठी में आसमान रखते हैं....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action