STORYMIRROR

Aarti Sirsat

Others

3  

Aarti Sirsat

Others

"मेरी रूह से सीखें कोई"

"मेरी रूह से सीखें कोई"

1 min
151

मेरी रूह से सीखें,

कोई सहन करना....!

मेरी आँखों से सीखें,

कोई इंतज़ार करना....!!

मेरे दिल से सीखें,

कोई एक ही शख़्स को बिठाके रखना....!!!

मेरी हंसी से सीखें,

कोई दर्दों को छुपाना....!!!!

मेरी बातों से सीखें,

कोई बात को पलटा ना....!!!!!

मेरे आसूंओं से सीखें,

कोई त्याग करना....!!!!!!

मेरी रातों से सीखें,

कोई जागना....!!!!!!!

मेरे जख्मों से सीखें,

कोई मरहम बनाना....!!!!!!!!

मेरे प्रेम से सीखें,

कोई परिशुद्ध प्रेम करना....!!!!!!!!!

मेरी इच्छाओं से सीखें,

कोई जीते जी मरना....!!!!!!!!!!

               


Rate this content
Log in