तेरी यादों की बारिश
तेरी यादों की बारिश
उसकी यादों की बारिश में
नैन हमारे भीग जाते है
उनकी यादों की बारिश में
गम हमारे सारे धूल जाते हैं
यादों की बारिश में उनकी
कुछ पल ज़िंदगी मुस्कुरा देती हैं
उनकी यादों की बारिश में
दिल की गलियां गुलजार हो जाती हैं
उनकी यादों की बारिश में
कुछ लम्हे और ज़िंदगी के जी लेते हैं
उनकी यादों की बारिश में
दिल की थड़कने थमने लगती हैं
उनकी यादों की बारिश में
बूंदों से खुवाबों का मका बना लेते हैं
उनकी यादों की बारिश में
बूंदे मन में मरहम की तरह उतरती हैं
उनकी यादों की बारिश में
सवेरा होता है हमारी निगाहों का।

