STORYMIRROR

Atiendriya Verma

Abstract Romance Classics

4  

Atiendriya Verma

Abstract Romance Classics

तेरी यादों की बारिश

तेरी यादों की बारिश

1 min
361

उसकी यादों की बारिश में 

नैन हमारे भीग जाते है

उनकी यादों की बारिश में 

गम हमारे सारे धूल जाते हैं


यादों की बारिश में उनकी 

कुछ पल ज़िंदगी मुस्कुरा देती हैं

उनकी यादों की बारिश में 

दिल की गलियां गुलजार हो जाती हैं


उनकी यादों की बारिश में 

कुछ लम्हे और ज़िंदगी के जी लेते हैं

उनकी यादों की बारिश में

दिल की थड़कने थमने लगती हैं


उनकी यादों की बारिश में 

बूंदों से खुवाबों का मका बना लेते हैं

उनकी यादों की बारिश में 

बूंदे मन में मरहम की तरह उतरती हैं

 

उनकी यादों की बारिश में 

सवेरा होता है हमारी निगाहों का।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract