STORYMIRROR

Ranjeeta Dhyani

Fantasy Inspirational

4  

Ranjeeta Dhyani

Fantasy Inspirational

खज़ाने की तलाश

खज़ाने की तलाश

1 min
227

इतनी खूबसूरत दुनिया में

यूं तो सभी धनवान है

जिन्हें मिला है ये संसार

उनको असीम अभिमान है

मिली है सुंदर कद-काठी

मिला हसीन चेहरा है

हमारे सभी कर्मों पर

ईश्वर का पहरा है

मिले हैं बहुत लोग यहां

जैसे हवा का झोंका है

कुछ सजा देते ज़िंदगी को

कुछ को माया का धोखा है


मिली शानदार परवरिश हमें

मिला बेहतरीन परिवार है

जहां मिले सभी को आदर

वहीं प्रभु का दरबार है

वैसे तो ये भी किसी

खज़ाने से कम नहीं है

प्रेम हो सबके दिलों में तो

घर तीर्थ से कम नहीं है

फिर भी ख्वाहिश है मन में.....


हो पूरे जहान में सबको

एक - दूसरे की परवाह

कोई ना कर सके कभी

अपनों को ही गुमराह

सच्चाई हो व्यक्तित्व में

ना पहना फरेबी चोला हो

बुराई की राह पर ना चले कोई

ना दिल में भड़कता शोला हो

बच्चों को खूब प्यार मिले

दादा - दादी का साथ मिले

बुजुर्गों की हो इज्ज़त सदा

भावी पीढ़ी को संस्कार मिले

महिलाओं को सुरक्षा मिले

पुरुषों को नैतिक शिक्षा मिले

ना खौफ़नाक मंज़र हो कहीं

ना लहू से सनी कोई वर्षा मिले

जीवन में शिष्टाचार बढ़े

समाज में उचित सुधार बढ़े


मानवता जीवित रहे हमेशा

जग में ना भ्रष्टाचार बढ़े....

राम - राज्य का सपना

काश! हकीकत हो जाए

आदर्श आचरण वाला मोहक

खज़ाना सबको मिल जाए....।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy