STORYMIRROR

Ervivek kumar Maurya

Romance Fantasy

4  

Ervivek kumar Maurya

Romance Fantasy

साथ निभाया

साथ निभाया

1 min
177

हर तरह सभी का साथ निभाया

किसी को गम से निकाला 

किसी को ख़ुशी दिलाया

जब उसने चाहा उसके पास पहुंचा


हर तरह उसको जिलाया

हर तरह पास निभाया

जिंदगी भर उसे चाहा

कैसे भी किया पास आया


जिंदगी भर साथ निभाया

अब तुझे कोई परवाह नही

कोई तुझसे चाह नही


तुझको ही साथ रखूँगा

अब अपने पास रखूँगा

तुझको दूर न जाने दूँगा

तुझसे ही बस तुझसे प्यार करूँगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance