साथ निभाया
साथ निभाया
हर तरह सभी का साथ निभाया
किसी को गम से निकाला
किसी को ख़ुशी दिलाया
जब उसने चाहा उसके पास पहुंचा
हर तरह उसको जिलाया
हर तरह पास निभाया
जिंदगी भर उसे चाहा
कैसे भी किया पास आया
जिंदगी भर साथ निभाया
अब तुझे कोई परवाह नही
कोई तुझसे चाह नही
तुझको ही साथ रखूँगा
अब अपने पास रखूँगा
तुझको दूर न जाने दूँगा
तुझसे ही बस तुझसे प्यार करूँगा।

