मुझे चाहते हो
मुझे चाहते हो
मुझे चाहते हो तो बताओ सनम
अपनी वफा को तुम दिखाओ सनम
मेरे साथ चलकर
शायद हासिल नहीं हो कुछ
मेरे पास रहकर
शायद मिलेगा नहीं कुछ
मेरा वक्त बनकर
मुझे समय दिखाओ सनम
मुझे चाहते हो तो बताओ सनम
उम्मीद तेरी ,वफाएं तेरी
कोशिश करूंगा सलामत रहें
मेरे पास जो भी है
तुझे सौंप के रहें
मेरे आगोश में आ जाओ सनम
मुझे चाहते हो तो बताओ सनम
याद रहेगा अपना मिलन हमेशा
देखा जो सपना है पूरा करेंगे हमेशा
सांसों को अपनी मेरे सांसों में
बसाओ सनम
मुझे चाहते हो तो बताओ सनम।

