STORYMIRROR

kanksha sharma

Romance Inspirational

4  

kanksha sharma

Romance Inspirational

जिंदगी कितनी खूबसूरत है,

जिंदगी कितनी खूबसूरत है,

1 min
294

जिंदगी कितनी खूबसूरत है,

ये तुमसे मिल कर है जाना,

गमों के बीच में हँसते रहना,

दर्दों को सह कर मुस्कुराना,

हँसते हँसते खुद रो देना,

पर किसी रोते को हँसाना,

जिंदगी कितनी खूबसूरत है,

ये तुमसे मिल कर है जाना।

आँखों में शरारत,

होंठों पर मुस्कान लिए,

जीवन का हर लम्हा जीना,

अपने नहीं, औरों के लिए,

किसी की हँसी में खुशी है,

ये दुनिया को बताना,

जिंदगी कितनी खूबसूरत है,

ये तुमसे मिल कर है जाना।

अपने सपनों को मन में संजोए,

अपने ख्वाबों को सजाए हुए,

दूसरों के आँसू पोंछना,

अपने गमों को छुपाए हुए,

टूटे भले ही कितने ख्वाब,

उन ख्वाबों को है फिर सजाना,

जिंदगी कितनी खूबसूरत है,

ये तुमसे मिल कर है जाना।


ಈ ವಿಷಯವನ್ನು ರೇಟ್ ಮಾಡಿ
ಲಾಗ್ ಇನ್ ಮಾಡಿ

Similar hindi poem from Romance