STORYMIRROR

Amit Kumar

Abstract Romance Inspirational

4  

Amit Kumar

Abstract Romance Inspirational

शिकवा

शिकवा

1 min
222

वो जो दोस्त है

उनसे यह शिकवा है

कहाँ वो पैमाना


जहाँ दोस्ती का शिकवा है

कौन कहाँ कब किस 

हद से गुजर गया

दोस्तों की महफ़िल में

बस इसी का शिकवा है


उनको नहीं मालूम

यह बात है इतनी सी

हलक से उतरने पर

हर जहर रिसता है


जो फानी है उसको

फ़ना होना है एक दिन

फिर इस क़ायनात में

किससे किसको शिकवा है

आते ही जाते है ज़िंदगी में


गिरने के कई मुक़ाम्

यह अलहदा बात है

हर मुक़ाम् एक शिकवा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract