STORYMIRROR

Ervivek kumar Maurya

Romance

4  

Ervivek kumar Maurya

Romance

इश्क की तालीम

इश्क की तालीम

1 min
278

तेरी चाहत में हद से गुजर जायेंगे

मुझको तू न मिली तो मर जायेंगे


तेरा चेहरा बस तेरा चेहरा

मुझे है दिखता सनम

है प्यार तुझसे बस तुझसे 

मेरे संगदिल सनम

तू चल दे मेरे संग

चलते रहेंगे सनम

फिर तुझे एक पल भी

न छोड़ पायेंगे

तेरी चाहत.............


जबसे मुझको तेरे ख्वाब आने लगे

सच कह रहा हूँ तेरी आशिकी में

सबको भूल जाने लगे

जिंदगी हमने तेरे संग अब तय कर दी है

तुझको लेके इश्क में हद से गुजर जायेंगे

तेरी चाहत.........


मेरी मानो चलो इश्क में भीगते रहे

इश्क की तालीमों को पढ़ते रहे

तू मुझमें समा जा ,मैं तुझमे समा जाऊँ

एक दूजे मिल संग हम सँवर जायेंगे

तेरी चाहत...........


आज मुझको कहना है तुझसे

कह दे रहा हूँ

तेरे प्यार में ही खुद को गिरवी कर दे रहा हूँ

मुझको कोई भी अब खरीद सकता नहीं

संग रहकर मेरे दाम अनमोल हो जायेंगे

तेरी चाहत............


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance