Aaj-kal
Aaj-kal
वो कोई और बात थी
तुम्हारे चहरे की चमक लाजवाब थी
तुम्हारे बात करने का अंदाज ख़ास था
सालो पहलें तुम्हे देखा था।
लगाता है जैसे कल ही की बात थीं
कल ही तो हम मिले थे
ना जाने इन 24 घंटो मैं ऐसा क्या हो गया
कि जिसके लिए जिया करते थे हम
वही बेवफा हो गया।

