STORYMIRROR

Ervivek kumar Maurya

Romance Thriller

4  

Ervivek kumar Maurya

Romance Thriller

वो मेरी जिंदगी में

वो मेरी जिंदगी में

1 min
400

उनसे मिलना मेरा यूँ अचानक हुआ

वो मेरी जिंदगी में आके शामिल हुआ

उसको दिन-रात सोचता हूँ मैं

वो मेरा दिलबर सबसे काबिल हुआ


था पता एक दिन हम करीब आयेंगे

आके एक दूजे हम समा जायेंगे

मिला जब उनसे शुरू इश्क का सिलसिला हुआ

वो मेरी जिंदगी में आके शामिल हुआ


बहुत बातें की, हाँ बहुत ही मनाया

तब जाके उनको यकीं हमपे आया

उनका मिलना जुलना फिर शुरू है हुआ

वो मेरी जिंदगी में आके शामिल हुआ


उनके लब चूमे,उनको बाँहों में लिया

सर गोद में रख अपनी थापों को दिया

उस रात में सर्प सा मिलन था हुआ

वो मेरी जिंदगी में आके शामिल हुआ।


साहित्याला गुण द्या
लॉग इन

Similar hindi poem from Romance