STORYMIRROR

Ervivek kumar Maurya

Others

3  

Ervivek kumar Maurya

Others

मेरे साथ

मेरे साथ

1 min
190

मेरे साथ मेरी उम्मीदें भी हैं

जिंदगी में कई कसीदें भी हैं


हां माना आसमां को पाना है मुश्किल

मगर आसमां में जाना मुमकिन भी है


अभी वक्त का तू भरोसा न कर

तेरे वक्त की खुद एक लिखावट भी है


सुना है बहुत फरेबी हैं नगर में

कुछ होशियारी तुझ में भी है


संभलता नहीं खुद मैं, कैसे संभालूँ तुझको

मेरी जिंदगी एक कहानी भी है



Rate this content
Log in