तुम्हारे नाम
तुम्हारे नाम
तुम्हारे नाम कर देंगे अपनी ये जिंदगी
बस तुम ये कह दो तुम्हे मेरे सिवाय कुछ नहीं चाहिए
कह दो कि दो पल भी मेरे साथ बैठने से तुम्हें सुकून मिल जाता है
बस तुम्हें हमारा साथ चाहिए
कह दो कि मेरी रूह से प्यार करते हो और मैं तुम्हारी रूह में बसती हूं
कुछ पल का दीदार चाहिए
कह दो दुनियां से छुपाकर रखूंगा सबकी नज़रों से बचाकर रखूंगा
तुम्हारी खुशियों का सौगात चाहिए।।

