गुजारिश है तुमसे
गुजारिश है तुमसे
1 min
148
गुजारिश है तुमसे
दगा ना करना तुम हमसे
बेशक व्यस्तताएं है तुम्हारी
तुम्हारा दिया बेशकीमती
दो पल भी भुला ना जायेगा हमसे
खुशियां चारों तरफ़ तुम्हारे बिखरी रहे
ये दुआ है रब से
तुम्हें खुश देख हम भी खुश हो लेंगे
सच कह रहे हैं हम कसम से।।
