हर अदा तुम्हारी
हर अदा तुम्हारी
1 min
165
बच्चों सी मुस्कुराहट तुम्हारी
तुम पर खूब जंचती है सादगी तुम्हारी
तुम्हें देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है
शख्शियत तुम्हारी
उदासी तुम पर अच्छी नहीं लगती
सबको पसंद है हंसी तुम्हारी
बेबाक हो भी नहीं भी पर अच्छी नहीं चुप्पी तुम्हारी।।
