पल दो पल का याराना
पल दो पल का याराना


पल दो पल का याराना, फिर बिछड़ जाना है,
हकीकत में ना सही, यादों में तेरा ही फसाना है,
तेरी तरह ना किसी को जिंदगी में फिर शामिल करना है,
भूले से भी तेरा नाम जुबां पर नहीं लाना है,
तेरे क्या मायने है मेरे लिए किसी को नहीं बताना है।।
तू ना कर अपनी जिंदगी में शामिल हमें ये तेरा फैसला है
हमारी चाहत तो तेरी हर सांस में बस जाना है।।